इंडो-श्रीलंका ड्राप रोबॉल में भाग लेंगे यश, पृथ्वी और मयूर
ग़ाज़ियाबाद, खेलरत्न, सं:
इंडो-श्रीलंका ड्राप रोबॉल चैंपियनशिप में पिलखुआ के अर्वाचीन स्कूल के तीन छात्र भाग लेंगे. श्रीलंका के कोलम्बो में होनेवाली प्रतियोगिता में पृथ्वी चौहान, यशवर्धन राघव और अभि मयूर खान भारतीय सब जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता 6-10 जून तक खेली जाएगी. इस सीरीज में 5 मुकाबले खेले जायेंगे.
सर्वेश उपाध्याय की देखरेख में योग का प्रदर्शन भी किया जाएगा. फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया इन खिलाडियों की मदद कर रहा है. सब जूनियर वर्ग के प्रशिक्षक मनोज कुमार सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता में लेंगे. मनोज कुमार ने बताया कि भारत से करीब 30 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. हमारी टीम प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर लौटेगी.
वॉलीबॉल की तरह खेला जाता है ड्राप रोबॉल
यह खेल वॉलीबॉल की तरह खेला जाता है. अधिकतम 21 अंकों के इस खेल में एक बार में ही गेंद को दूसरी टीम ओर मरने पड़ती है. इस सिंगल, डबल और ट्रिपल स्पर्धाएं होती है. सिंगल में एक-एक खिलाड़ी, डबल में एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी और ट्रिपल में पुरुष और महिला की अलग-अलग हैं. भारत में यह खेल अंतर विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्कूल खेल आदि में शामिल है. धीरे धीरे इस खेल का दायरा है. इसकी गेंद वॉलीबॉल की गेंद से छोटी होती है.