अंतर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का उपविजेता बना विश्वभारती
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 11:50, PM.
बालभारती पब्लिक में खेली गई अंतर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में विश्वभारती स्कूल उपविजेता बनी। बुधवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में बालभारती की टीम विजेता बनी। दोनों टीमें जोनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गई है। जोनल प्रतियोगिता अक्तूबर में दिल्ली में खेली जाएगी। विश्व भारती स्कूल के प्रशिक्षक अशोक सैनी ने बताया कि बच्चों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। अब दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए फुटबॉलरों के लिए विशेष अभ्यास का समय दिया जाएगा। हमें दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।