उत्तरी क्षेत्र योग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश अव्वल
नोएडा। खेलरत्न, सं:
उत्तरी क्षेत्र योग प्रतियोगिता में योग प्रदर्शन करते प्रतिभागी
उत्तरी क्षेत्र योग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला. दादरी स्थित नोएडा कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन में मंगलवार को हुई प्रतियोगिता में हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा. तीसरा स्थान दिल्ली को मिला. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए नोएडा के डीएवी स्कूल के छात्रों ने एक स्वर्ण सहित पांच पदक झटके. इंडसवैली स्कूल के छात्रों ने नौ पदक अपने नाम किये. डीएवी स्कूल की छात्राओं ने एक स्वर्ण, दो रजत और इतने की कांस्य जीते. इंडसवैली स्कूल के छात्रों ने चार रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये. नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चेयरमैन सुशील राजपूत ने खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये. इस मौके पर सर्वेश उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे.
कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक
नॉएडा, खेल सं,
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में खेली गई करते प्रतियोगिता में आशीष कुमार, आर्यन शर्मा, सोहंम ठाकुर, युवराज सिंह, साक्षी चौधरी, वन्य देव और दिया रावत ने स्वर्ण पदक झटके.
श्रेष्ठ, आरोहण, शुभ, कीरत, आरव, अर्णव, कशिश, यथार्थ ने रजत पदक जीता. कुशाग्र, विवेक, प्रतीक, गुरप्रीत, शगुन, माहि, आया, तनिश, एंजेल, अर्णव, अवंतिका, हर्षित, अक्षर, अथवा, युवराज, राधिका ने कांस्य पदक जीता. इस मौके पर प्रिंसिपल गीता जोशी और रश्मि कपूर ने खिलाडियों को पदक दिए.
Thanks for your support by publishing our news in your busy channel ..