टीएनएम और विद्या जैन एकेडमी की शानदार जीत
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 11:00, PM.
एलएनके मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। तीव्र ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में टीएनएम ने विद्या जैन एकेडमी को पांच विकेट से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में विद्या जैन एकेडमी ने प्लेयर्स एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से मात दी।
विद्या जैन एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए। जिसे टीएनएम ने पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच में अंचित मैन ऑफ द मैच बने। बेस्ट बैट्समैन सिद्धार्थ, बेस्ट बॉलर आकाश त्रिपाठी, बेस्ट फिल्डर मनोज चौहान बने। दूसरे मुकाबले में विद्या जैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। प्लेयर्स की टीम 100 रन बनाकर ऑला आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच लकी बने। उन्होंने दो विकेट लेने के साथ ही 17 रन बनाए। बेस्ट बैट्समैन योगेश, बेस्ट बॉलर मयंक और बेस्ट फिल्डर लकी बने।