मदर्स डे : विशेष : रफ्तार और स्विंग के महारथी शिवम मावी की इन तस्वीरों को पहले नहीं देखी होगी
मदर्स डे : विशेष :
तेज रफ्तार और स्विंग से बल्लेबाजों को धराशायी करने वाले शिवम मावी की कई दुर्लभ तस्वीर हम वेबसाइट के माध्यम से आपतक पहुंचा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को ऊंचाई तक पहुंचाने में उनकी मां कविता मावी का भी अहम योगदान रहा है। एकेडमी में दाखिला हो या क्रिकेट के सामान खरीदना। सभी में मां की सकारात्मक भूमिका रही है। किसी भी बात को सबसे पहले शिवम अपनी मां को बताते हैं। शिवम मावी वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल खेल रहे हैं। वहीं अंडर-19 विश्वकप में 9 विकेट लेकर भारतीय टीम को विश्वविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह उत्तर प्रदेश रणजी टीम के सदस्य हैं।