नन्हे क्रिकेटरों की बाज़ीगरी : टैलेंट हंट अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट, फोटो
टैलेंट हंट अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में नन्हे हाथों से खिलाड़ियों ने खूब चौके छक्के जड़े। वहीँ इस टूर्नामेंट में उँगलियों के इस्तेमाल से स्विंग करा क्रिकेट की नई पौध ने विकेट की गिल्लियां बिखेर दी. वहीँ माध्यम तेज गेंदबाजों ने सीम का भरपूर उपयोग कर बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया. इन क्रिकेटरों की तकनीक पूरी तरह से पेशेवर क्रिकेटरों की तरह थी.
1 . फाइनल मैच से पहले ग्लिस्टन एकेडमी और उत्तराखंड बॉयज टीम के खिलाड़ी
2 . मैच शुरू होने से पहले टॉस के बाद दोनों टीम के कप्तान और अंपायर
3 . बेहतर प्रदर्शन के लिए एकजुट हो उत्साहित खिलाड़ी.