स्टेडियम में खेल के गुर सीखना होगा महंगा
नोएडा। खेलरत्न, सं, Time, 11:20, PM.
स्टेडियम में खेल का प्रशिक्षण लेना जल्द ही महंगा हो जाएगा। प्रशिक्षण शुल्क में 20-30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव प्राधिकरण ने रखा है। करीब चार साल बाद खेल सुविधाओं का शुल्क बढ़ेगा। दो-तीन दिनों में नई फीस लागू हो जाएगी।
प्रशिक्षकों की नियुक्ति फरवरी 2018 में किया जाएगा। इसके लिए ई टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ये विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण देंगे। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नया शुल्क दो-तीन में लागू हो जाएगा। एसीईओ ने बताया कि रोजाना खेलने के अलावा विभिन्न कंपनियों, संस्थाओं व एसोसिएशन के पक्ष खेल के लिए स्थान आरक्षित किए जाते हैं। एसीईओ ने बताया कि एसी हाल के प्रति कक्ष को एक दिन के लिए आरक्षित करने पर अब 2500 रुपए बुकिंग राशि लगा करेगी। इसके अलावा प्रति दिन खेलने का शुल्क 2 हजार रुपए होगा।
—————–
खेल वर्तमान शुल्क, प्रस्तावित शुल्क(प्रति माह)
फुटबाल, 750, 1000
स्केटिंग, 750, 1000
जिम, 1000, 1250
योग, 500, 750
बास्केटबाल, 750, 1000
बालीबॉल, 750, 1000
लॉन टेनिस, 1250, 1500
डांस एंड जिमनास्टिक ,1250, 1500
कराटे, 750, 1000
ताइक्वांडो, 750, 1000
गोल्फ, 100, 150
स्क्वैश, 1250, 1500
बैडमिंटन, 1250, 1500
टेबल टेनिस, 1250, 1500
एरोबिक, 750, 1000