एसबीएसए ने यूबीसीए को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी
नोएडा। खेलरत्न सं : Time, 9:10, PM.
एपी स्पोर्ट्स अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मुकाबले में शहीद भगत सिंह एकेडमी (एसबीएसए) ने यूबीसीए को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। रविवार को सेक्टर-122 में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूबीसीए ने 102 रन बनाए। जिसे प्रतिद्वंद्वी टीम ने आसानी से प्रापत कर लिया।
यूबीसीए टीम की ओर से ईशान ने 34 और अमन ने 12 रन बनाए। इनके अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। एसबीएसए की ओर से हिमांशु और देव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसबीएस की टीम ने नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। हर्ष विधूड़ी ने उम्दा बल्लेबाजी का करते हुए 77 नाबाद रन बनाए। उन्होंने ग्राउंड के चारो ओर आकर्षक स्ट्रोक लगाए। तुषार ने 18 रनों की पारी खेली। टीम ने 13वें ओवर में ही मुकाबला जीता। मैन ऑफ द मैच हर्ष विधूड़ी बने।