एसबीएस ने विवेकानंद को सात विकेट से शिकस्त दी
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 10:00, PM.
एसएम गांधी मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्रिकेट मैच खेला गया। सेक्टर-34 स्थित बिलाबोंग स्कूल में हुए इस मुकाबले में स्टेप बाई स्टेप स्कूल ने विवेकानंद स्कूल को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। क्रिकेट के लीग मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानंद स्कूल की टीम ने आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम के लिए शौर्य ने 32 और नैतिक ने 25 रनों की पारी खेली। उदयन ने 12 रन देकर तीन बल्लेबाजों को चलता किया। आनंद ने दो विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेप बाई स्टेप की टीम ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल की। श्रेय ने टीम के लिए सर्वाधिक 43 रनों की अच्छी पारी खेली। आनंद ने 30 और उदयन ने 20 रनों का योगदान दिया। कबीर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। ओजस और दवस्य ने एक-एक विकेट झटका। शनिवार को प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले जाएंगे।