बाल भवन को 41 रनों से हरा सैम ने अंडर-14 क्रिकेट खिताब कब्जाया
नोएडा। खेलरत्न, सं , Time, 10:00, PM.
एपी स्पोर्ट्स अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सैम स्पोर्ट्स एकेडमी ने अपने नाम किया। सामान्य स्कोर बनाने के बाद भी सैम स्पोर्ट्स ने शानदार गेंदबाजी के बल पर फाइनल जीता। सोमवार को सेक्टर-122 में खेला गया फाइनल मुकाबला लो स्कोर रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम स्पोर्ट्स ने 126 रन बनाए। बाल भवन एकेडमी महज 85 रन ही बना पाई।
सैम स्पोर्ट्स की ओर से वंश कोहली 28 रन बनाए। कुश ने 18 रनों की पारी खेली। बालभवन के देव कश्यप ने धारदार गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को आउट किया। सूरज ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालभवन एकेडमी 85 रन बनाकर आलआउट हो गई। सूरज ने 20 और करण ने 17 रन बनाए। सैम स्पोर्ट्स के अमन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। लव ने दो विकेट झटके। सैम स्पोर्ट्स ने यह मुकाबला 41 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच लव को चुना गया।प्लेयर ऑफ द मैच सूरज बने। वंश कोहली बेस्ट बैट्समैन और देव बेस्ट बॉलर चुने गए। मुख्य अतिथि एपी स्पोर्ट्स के चेयरमैन राजीव पाठक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अमन गोस्वामी, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद कैफ, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट आर्यन भाटी, बेस्ट विकेटकीपर ऑफ द टूर्नामेंट विशाल चौहान व बेस्ट फिल्डर ऑफ द टूर्नामेंट दक्ष त्यागी चुने गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुदित मदान, रिषभ बंसल, प्रमोद डेढा मौजूद रहे।