अक्षय के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता पायनियर
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 5:00, PM.
एनसीआर प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में पायनियर क्रिकेट क्लब ने एनसीआर स्पोर्ट्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से शिकस्त दी। सेक्टर 122 में सोमवार को खेले गए डे नाईट मैच में पायनियर के अक्षय दुबे ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी कमाल दिखाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीआर क्लब ने 8 विकेट खोकर 128 रन बनाए। अभिषेक पांडेय ने 28 और ज्योतिमय ने 20 रनों की पारी खेली। टीम का कोई और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पायनियर के अक्षय दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं रोहित ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पायनियर की टीम ने एक विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की। कुणाल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 55 रन ठोके। अक्षय ने 46 रन बनाए। एनसीआर के प्रियांशु ने एक विकेट लिया। बेहतरीन प्रदर्शन पर अक्षय दुबे मैन ऑफ द मैच चुने गए।