शारीरिक शिक्षा की अनिवार्यता से स्वस्थ्य बनेगा इंडिया : पीईएफआई
गाज़ियाबाद, खेलरत्न, सं:
सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य करने की मांग फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पीईएफआई ) ने रविवार को मोदीनगर में आयोजित सेमिनार में की. पीईएफआई के महासचिव पीयूष जैन ने कहा कि शारीरिक शिक्षा की अनिवार्यता से ही हम स्वस्थ्य बनेंगे. सभी स्कूलों में दाखिले से पहले बच्चों की स्वास्थ्य जाँच और इलाज संबंधी विषय पर भी वक्ताओं ने चर्चा की.
पीयूष जैन ने कहा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बच्चों की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. ऐसे में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य किया जाना जरुरी है. इसकी मांग हो रही है, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका है. इस सम्न्बंध में जल्द ही सरकार के प्रतिनिधि से बात होगी. कई स्कूलों में बच्चों की स्वस्थ्य जाँच के बाद डरावने आंकड़े सामने आये हैं, लिहाज़ा देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए शारीरिक शिक्षा जरुरी होना चाहिए. मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, आदि बीमारियों के मामले बच्चों में बढ़ रहे हैं. इस लिहाज़ से शारीरिक शिक्षा बिमारियों से उबारने में मदद करेगी. सुरवीन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सेमिनार में देशभर के हिस्सों से आये प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस मौके पर सर्वेश उपाध्याय, प्रियंका सिंह, विवेक चौधरी, मोहित सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे.