तुषार के अर्धशतकीय पारी की बदौलत एनएससीए ने सीएबी को 76 रनों से हराया
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 9:00, PM.
एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एक मुकाबला खेला गया। बारिश के कारण दूसरा मुकाबला नहीं हो सका। सेक्टर-127 स्थित पायनियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में एनएससीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीएबी को 76 रनों से हरा दिया। सात रन देकर चार विकेट लेने झटकने वाले एनएससीए के आदित्य बैसला मैन ऑफ द मैच चुने गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएससीए ने तुषार की उम्दा 74 रनों की मदद से नौ विकेट खोकर 157 रन बनाए। किशन ने 17 रन बनाए। सीएबी के रिशुल और अक्षाज ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएबी की टीम महज 81 रन ही बना सकी। अक्षाज ने 29 रन बनाए। रीत ने 17 रनों की पारी खेली। एनएससीए के आदित्य बैसला की गेंदबाजी के सामने सीएबी के अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। आदित्य ने 7 रन देकर 4 और देव ने 6 रन देकर 2 विकेट झटके। एनएससीए ने यह मुकाबला 76 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आदित्य बैसला बने। बारिश के कारण प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला नहीं खेला जा सका। गुरुवार को भी मैच खेले जाएंगे।