नोएडा की टीमों ने दिल्ली और ग्रेनो को धोया
नोएडा, खेलरत्न, सं: Time, 12:20, AM.
डॉ. सत्य पॉल मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को नोएडा की बिलाबोंग क्रिकेट एकेडमी और सबा क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली और ग्रेनो की टीम को करारी शिकस्त दी. सबा एकेडमी ने जीडी गोयनका स्कूल ग्रेटर नोएडा को हराया. वहीँ बिलाबोंग ने उत्तम मजूमदार क्रिकेट क्लब को मात दी.
पहले मैच में जीडी गोयनका ने बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवरों में 102 रन बनाये. गोपाल ने 26, कृशार्थ ने 21 और अर्जुन ने 13 रन बनाये. सबा एकेडमी के प्रणय ने 3, हर्ष ने 2 और अमन ने 2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सबा करीम की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. चयांक ने 28 आर्यन ने 26 और हर्ष ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। सबा एकेडमी के हर्ष मन ऑफ़ द मैच बने.
दूसरे मुकाबले में नोएडा की बिलाबोंग एकेडमी ने उत्तम मजूमदार एकेडमी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. यूएमसीसी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन बनाये. समर्थ ने 13 रनों की पारी खेली. बिलाबांग के कबीर ने 3 और तनय ने 2 विकेट झटके. बिलाबांग की टीम ने बिना विकेट खोये जीत हासिल की. इन्मेष ने 31 और नील ने 25 रनों की पारी खेली. कबीर मन ऑफ़ द मैच बने.