नोएडा ने जीत दर्ज कर जयपुर की मुश्किलें बढ़ाई
ग्रेटर नोएडा, खेलरत्न, सं: Time, 8:00, PM.
नॉर्थ इंडिया चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट के अपने आखिरी लीग मैच में नोएडा ने जयपुर को हराकर मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जयपुर यह मैच जीत जाता तो सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावना बढ़ जाती. वहीँ इस जीत ने नोएडा के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें ज़िंदा रखी है. अब इन टीमों की नज़र टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबले पर टिकी हुई है. अगर आखिरी मैच में चंडीगढ़ जीतता है तो सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा, नहीं तो नोएडा,जयपुर और चंडीगढ़ में बेहतर रन औसत वाली टीम आगे बढ़ेगी.
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में नोएडा ने जयपुर को 3 विकेट से हरा दिया. नोएडा की टूर्नामेंट में पहली जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जयपुर ने 151 रन बनाये. करन और दिनेश ने 42 और 44 रन की अच्छी पारी खेली.नोएडा के जी कौशिक की शानदार 72 रनों की बदौलत टीम ने जयपुर को हराया. आज आख़िरी लीग मैच चंडीगढ़ और देहरादून के बीच खेला जाएगा. इसके बाद ही सेमीफाइनल की आखिरी टीम की स्थिति स्पष्ट होगी. देल्ही किंग्स, देहरादून डेविल्स और गुरुग्राम स्पार्टन्स पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं.
अंक तालिका:
टीम, मैच, अंक,
दिल्ली : 5 , 7 ,
देहरादून : 4 , 6 ,
गुरुग्राम : 5 , 6 ,
चंडीगढ़ : 4 , 3 ,
जयपुर : 5 , 3 ,
नोएडा : 5 , 3 ,