मंदीप की हैट्रिक से किडजानिआ जीता
नॉएडा, खेलरत्न, सं:
इसीसीएल में सोमवार को खेले गए क्रिकेट मुकाबले में किडजानिआ ने पैंटालूंस को 3 विकेट से हरा दिया. जीत में मंदीप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने हैट्रिक के साथ 4 विकेट झटके. यह मैच वर्ल्ड ऑफ़ वंडर के खेला गया.
इसीसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में स्ट्रोक लगाता बल्लेबाज
पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंटालूंस की टीम ने 65 रन बनाये. मंदीप ने 10 रन देकर 4 झटके. यह उनकी दूसरी हैट्रिक थी. लक्ष्य का पीछा उतरी किडजानिआ की टीम ने आठवें ओवर में आसान जीत दर्ज की. जयदेव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 30 बनाये. पैंटालूंस के सुधीर और शिवम् ने 3-3 विकेट झटके.
मंदीप को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ़ थे मैच का अवार्ड मिला. इमर्जिंग प्लेयर जयदेव बने. एंटरटेनमेंट सिटी के एच आर हेड अतुल भटनागर ने खिलाड़िओं को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रहीं हैं. टूर्नामेंट का यह 15वां मैच था. लीग मुकाबलों के बाद 8 टॉप टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगीं.