जेबीएम ने फुटबॉल में ग्लोबल इंडियन को 2-0 से हराया
नोएडा, खेलरत्न, सं: Time, 7:50, PM.
अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता ‘आह्वान‘ सोमवार से शुरू हुई. जेबीएम इंटरनेशनल स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों के 1000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्रबंध निदेशक गुरुदत्त अरोड़ा ने किया. आह्वान में 17 नवंबर तक 11 से अधिक खेलों में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे. प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पहले दिन फुटबॉल और टेनिस के मुकाबले खेले गए. फुटबॉल में मेज़बान जेबीएम स्कूल ने अंडर 19 में सेमीफाइनल में जगह जगह बनाई. अंडर 15 में जेबीएम ने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल को 2-0 से हराया. लक्ष्य अरोड़ा और इकरामुल ने टीम के लिए गोल किया. अंडर 12 में सन वैली ने जेबीएम को 3-1 से हराया. अंडर 12 के टेनिस में डीएलएफ स्कूल साहिबाबाद की विधि और फादर एग्नल की जान्हवी सेमीफाइनल में पहुँच गई हैं. अंडर 17 में कोठारी स्कूल की संजनी और डीपीएस नोएडा की शालीना ने फाइनल में स्थान पक्का किया. अंडर 14 में खेतान स्कूल की नंदिनी त्यागी और अंशिका अंशिका गुप्ता डीएलएफ स्कूल ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की.