रोमांचक मुकाबलों में इंडियन नेशनल और नेशनल यूनाइटेड जीते
नई, दिल्ली , खेलरत्न, सं:
उमेश सूद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को दो शानदार मुकाबले हुए. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मैच में इंडियन नेशनल एफसी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे. वहीँ नेशनल यूनाइटेड एफसी ने भी रोमांचक मुकाबले में पहली जीत दर्ज की.
इंडियन नेशनल और यंगमेन एससी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. 65 मिनट तक दोनों टीमें गोलरहित थीं. लेकिन यंगमेन के खिलाडियों की एक गलती टीम पर भारी पड़ गई. बॉक्स के अंदर किये गए फ़ाउल पर रेफरी ने पेनल्टी किक दिया. ओकोरोगोर ने इसे गोल में तब्दील कर टीम को बढ़त दिला दी. पुरे मैच में दोनों टीमों ने अच्छा फुटबॉल खेला. इंडियन नेशनल के अब 6 अंक हैं. वहीँ यंगमेन दो मैच में एक हार के बाद तीन अंक प्राप्त कर चुका है. दूसरे मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड ने शिमला यंग को 3-2 से हराया. टीम की ओर से पुनीत, पवन और कामेई ने एक-एक गोल किया. शिमला यंग के शुभम और मुबारक गोल करने में कामयाब रहे. यूनाइटेड ने प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत हासिल की. अब टीम के पास दो मैचों में 3 अंक हैं. वहीँ शिमला की टीम 2 मैच हार चुकी है. एक दिन पहले शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में इंडियन एयर फोर्स और सुदेवा सुदेवा मूनलाइट ने जीत दर्ज कर 3-3 अंक प्राप्त किये.