नन्हें क्रिकेटरों का होली हुड़दंग
इंदिरापुरम स्थित सहज इंटरनेशनल स्कूल स्थित टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी में नन्हें क्रिकेटर होली के दो दिन पहले गुरुवार को खूब झूमे। एक-दूसरे क्रिकेटरों को पर्व की बधाई दी। इस दौरान बच्चों ने होली के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लिया। डीजे के धुनों पर 100 से प्रशिक्षु दो घंटे से अधिक समय तक झूमते रहे। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि खेल के साथ ही ऐसे आयोजन भी जरुरी है। इससे खिलाड़ी तरोताजा बने रहते हैं।