प्रदेश अंडर-16 टीम में एकता के चुने जाने की संभावना
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 10:00, PM.
प्रदेश अंडर-16 टीम के लिए कानपुर में हुए ट्रायल में शहर की एकता भड़ाना ने उम्दा प्रदर्शन किया है। अभ्यास शिविर के लिए उनके चुने जाने की पूरी संभावाना है। ट्रायल में उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी प्रतिभा दिखाई। जिले से चार क्रिकेटरों ने प्रदेश टीम के लिए ट्रायल दिया है।
कानपुर में पिछले हफ्ते हुए ट्रायल में अंकिता ने 43 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं पांच ओवर में एक मेडन ओवर फेंकर सात रन दिए। इस ओवर में उन्होंने एक विकेट भी झटका। जिले की दूसरी खिलाड़ी रिया ने दो विकेट झटके। पार्शवी और दिव्या ने भी ट्रायल दिया, लेकिन बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकीं। इससे पहले इन खिलाड़ियों का ट्रायल गाजियाबाद में हुआ था। जहां अंडर-16 में 75 लड़कियों ने ट्रायल दिया था। कानपुर में पहले चरण में 250 लड़कियों का ट्रायल हुआ। इसके बाद 60 का चयन किया गया है। 60 लड़कियों में से अभ्यास शिविर के लिए 30 का चयन किया जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम चयन होगी। एकता भड़ाना के प्रशिक्षक फूलचंद शर्मा ने बताया कि एकता ने ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन किया है। अभ्यास शिविर के लिए इनके चयन की पूरी उम्मीद है। रिया का नाम भी अभ्यास शिविर के लिए आ सकता है। गाजियाबाद में अंडर-16 के साथ ही अंडर-19 और 23 की टीम के लिए भी ट्रायल का आयोजन किया गया था।