मैच का लेखा-जोखा (डॉ सत्य पॉल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर- 14 )

डॉ सत्य पॉल मेमोरियल क्रिकेट, अंडर-14, नोएडा, एपीजे स्कूल 

पहला मैच : 26, सितम्बर
रेयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा विरुद्ध संस्कृति स्कूल, दिल्ली
विजेता : रेयान इंटरनेशनल स्कूल (8 विकेट से )
संस्कृति स्कूल : कुल रन : 91/10, ओवर : 24.2
बल्लेबाज :
विक्रमादित्य : 20,  सक्षम : 21
 रेयान स्कूल : गेंदबाजी :
कनव : 3 ओवर, 12 रन, 4  विकेट
अयान : 5 ओवर, 17 रन, 2 विकेट
रेयान स्कूल : बल्लेबाजी :
विनय : 40  रन,
तुषार : 29 रन

Leave a Reply