डीपीएस इंदिरापुरम बना तैराकी का चैंपियन
नोएडा, खेलरत्न, सं: TIME, 12:05 AM.
अंतर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए डीपीएस इंदिरापुरम दोनों वर्गों का चैंपियन बना. दो दिवसीय यह प्रतियोगिता सेक्टर 11 के मॉडर्न स्कूल में शनिवार को समाप्त हुई. इसमें दिल्ली एनसीआर के 21 स्कूलों के तैराकों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला तैराक मीनाक्षी पाहुजा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इसका उद्घाटन मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल डा0 नीरज अवस्थी ने 8 सितम्बर को किया था.
10 वर्ष से कम आयु वर्ग वर्ग की 25 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा अमोघ लक्ष्य शर्मा, फादर एग्नल स्कूल, नोएडा , बैक स्ट्रोक में अर्नव, डी0 पी0 एस0, इन्दिरापुरम, ब्रेस्ट स्टोक में अमोघ लक्ष्य शर्मा, फादर एग्नल स्कूल, नौएडा, बटरफलाई तैराकी मे रूद्राक्ष , खेतान पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद ने शानदार प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की 25 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में जय शर्मा, खेतान पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद, बैक स्ट्रोक में जय शर्मा, खेतान पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद, ब्रेस्ट स्टोक में शुभंम गुप्ता, मॉडर्न स्कूल, नौएडा, बटरफलाई तैराकी में देव शर्मा, फादर एग्नेल स्कूल, नौएडा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
14 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले बालकों की 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मेहुल रस्तोगी, खेतान पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद, बैक स्टोक तैराकी में मेहुल रस्तोगी, खेतान पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद ,ब्रेस्ट स्टोक तैराकी में मृदुल शर्मा, इन्दरप्रस्थ ग्लोबल स्कूल, और बटरफलाई तैराकी में मृदुल शर्मा, इन्दरप्रस्थ ग्लोबल स्कूल, ने शानदार प्रदर्शन करके बाजी मार ली।
18 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले बालकों की 50 मीटर फ्री स्टाइल ,ब्रेस्टस्टोक, बैक स्टोक व बटरफलाई तैराकी प्रतियोगिता मे कार्तिक, डी0 पी0 एस0, इन्दिरापुरम ने जीत हासिल की।इस अवसर पर सुश्री रागिनी मल्होत्रा जी, (डी0 डी0 सी0 ए0, राष्टीय क्रिकेट अकादमी मे क्रिकेट कोच ) भी उपस्थित थीें। आयोजन का समापन विद्यालय के एकेडमिक अफसर श्री एम0 एल0 शर्मा द्वारा अभिवादन के साथ हुआ।