सीनियर डिवीज़न क्लब फुटबॉल में दिल्ली और गढ़वाल की आसान जीत
दिल्ली, खेलरत्न, सं: Time, 2:15, AM.
डीएसए सीनियर डिवीज़न क्लब फुटबॉल लीग में देल्ही यूनाइटेड एफसी और गढ़वाल हीरोज ने मंगलवार को आसान जीत दर्ज की. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली यूनाइटेड ने हिंदुस्तान एफसी और गढ़वाल ने तरुण संघ को हराकर पूरे अंक बटोरे.
पहले मुकाबले में देल्ही यूनाइटेड ने हिंदुस्तान 2-0 से हराया. दिल्ली की दाहिने तरफ से शानदार मूव बनाकर गोल किया.हिंदुस्तान की टीम ने देल्ही यूनाइटेड के पोस्ट पर हमला किया, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी इसे गोल में तब्दील करने में नाकामयाब रहे. इसके बाद यूनाइटेड के खिलाडियों ने दूसरा गोल किया. देल्ही यूनाइटेड के 5 मैचों में 9 अंक हैं. वहीँ हिंदुस्तान के पास 6 मैच में 13 अंक हैं. वहीँ गढ़वाल हीरोज को जीत के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पडी, लेकिन कुछ देर बाद ही टीम के खिलाडियों ने ले प्राप्त करते हुए तरुण संघ को 3 -1 से हरा दिया. डम्मी ने 7वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरा गोल अमन थापा ने 15वे मिनट में किया. 68वें मिनट में गोल कर स्कोर को 3-0 तक पहुंचा दिया. तरुण संघ के गौरव ने 1 गोल कर जीत के अंतर को कम किया. गढ़वाल के पास 13 अंक हैं, जबकि तरुण स्नेह ने 9 अंक बटोरे हैं.