यश गुप्ता के शतक से कैंब्रिज 171 रनों से जीता
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 10:00, PM.
एसी देब अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में कैंब्रिज स्कूल नोएडा और स्टेप बाई स्टेप (एसबीएस) ने प्रतिद्वंद्वियों पर एकतरफा जीत हासिल की। सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में मंगलवार से टूर्नामेंट शुरू हुआ। कैंब्रिज स्कूल के यश गुप्ता के शतकीय पारी की मदद से कैंब्रिज ने 171 रनों से शानदार जीत हासिल की।
कैंब्रिज स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंब्रिज स्कूल ने 231 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यश गुप्ता ने महज 63 गेंदों पर 113 रन ठोके। इसमें 3 छक्के और 18 चौके शामिल थे। अक्षय दुबे ने 31 गेंदों में 69 रनों की अच्छी पारी खेली। कैंब्रिज स्कूल दिल्ली की ओर से सक्षम व देव मलिक ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज दिल्ली की टीम महज 60 रन बना पाई। जयदीप ने 12 रन बनाए। कैंब्रिज नोएडा के पुलकित ने चार, ईशान ने तीन और लोकेश ने दो विकेट झटके। यश गुप्ता मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में स्टेप बाई स्टेप ने 171 रन बनाए। टीम के आनंद सेठ ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 71 रन की पारी खेली।साहिर ने 32 रन बनाए। खेतान स्कूल के रणवीर ने दो विकेट अपने नाम किए। खेतान की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई। अंकुश ने 30 और रितिक ने 23 रनों की पारी खेली। एसबीएस की आदिब, कार्तिकेय और सिद्धार्थ ने दो-दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आनंद सेठ बने।