कैंब्रिज ने मैरीगोल्ड को 171 रनों से करारी शिकस्त दी
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 10:00, PM.
एसी देब मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को कैंब्रिज स्कूल ने मैरीगोल्ड स्कूल को 171 रनों से करारी शिकस्त दी। कैंब्रिज के पुलकित ने बल्ले और गेंद से उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंब्रिज स्कूल की टीम ने 201 रन बनाए। यश गुप्ता ने 55 और अक्षय दुबे ने 51 रनों की उम्दा पारी खेली। तृषा चौधरी ने 36 और पुलकित वशिष्ठ ने 30 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैरीगोल्ड स्कूल की टीम महज 30 रन ही बना सकी। पुलकित की कहर बरपाती गेंदों के सामने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजी धराशायी हो गए। बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलकित ने महज 7 रन देकर पांच बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं लोकेश भारद्वाज ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। मैरीगोल्ड का एक ही बल्लेबाज रोहन सिंह दोहरे अंक तक पहुंच पाए। उन्होंने 14 रन बनाए।