बिलाबोंग की 10 विकेट से खिताबी जीत
नोएडा, खेलरत्न, सं:
बिलाबोंग अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में बिलाबांग स्कूल ने असीसी स्कूल को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. राष्ट्रीय क्रिकेटरों से सजी टीम बिलाबॉन्ग ने असीसी को महज़ 74 रन पर आल आउट कर दिया. यह मुकाबला शनिवार को बिलाबांग स्कूल के ग्राउंड पर खेला गया.
बिलाबांग के राघव खन्ना की धारदार गेंदबाजी के सामने असीसी का एक भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाया. उन्होंने टीम के लिए 5 विकेट झटके. बिलाबोंग ने बिना विकेट खोये लक्ष्य प्राप्त कर लिया. उत्कर्ष ने 45 और ऋषिकेत ने 18 रनों की नाबाद पारी खेली. असीसी के राघव बेस्ट बॉलर बने. बेस्ट बैट्समैन इसी स्कूल के राहुल रहे. बेस्ट विकेट कीपर ऋत्विक कपूर और बेस्ट आल राउंडर का ख़िताब संकल्प को दिया गया. अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी उन्मुक्तचंद, परविंदर अवाना , अनुभव गुप्ता, तेजिंदर सिंह ने खिलाड़िओं को पुरस्कृत किया. इस मौके पर जैस्मीन गाँधी, शर्मिला चटर्जी, अजीत नगर और फूलचंद शर्मा मौजूद रहे.