रोमांचक जीत दर्ज कर आयुषि और रागिनी सेमीफइनल में पहुँची
योजेम्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरे दिन 120 मैच हुए
नोएडा, खेलरत्न, सं :
गौतमबुद्ध नगर- ग़ाजियाबाद योजेम्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को अंडर 15, 13 और 11 के मुकाबले खेले गए. दो को छोड़ सभी मैच एकतरफा रहे. रागिनी जैन और आयुषि धस्माना अलग-अलग वर्ग में रोमांचक जीत दर्ज कर सेमीफइनल में पहुँचने में कामयाब रहीं.
आयुषि ने लड़कियों के अंडर 15 में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को 14-15, 15- 8 , 15-9 से हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया। अपना पहला सेट गंवाने के बाद भी मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल की. दुसरा रोमांचक मुकाबला अंडर 13 में हुआ. रागिनी जैन ने अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को 15-9, 14-15, 15-6 से हराकर सेमीफइनल में पहुंचीं. दूसरे सेट में जोरदार मुकाबला देखने को मिला. अंडर 11 में अनुश्री वेंकटेश ने सीधे सेटों में 15-1, 15-1 से आसान जीत दर्ज की. अनुष्का गोलश ने 15-13, 15-5, रिद्धिमा ने 15-8, 15-13, अपराजिता कालरा ने 15-14, 15-8 से जीत दर्ज कर सेमीफइनल तक का सफर तय किया.
अंडर 13 में रान्या राणा ने 15-12 , 15-12, अंजलि नेगी 15-6 , 15-10, और अपराजिता ने 15-11, 15-6 से जीत दर्ज कर सेमीफइनल में स्थान पक्का किया. अंडर 15 में सोनाली सिंह ने 15-7 , 15-8 , अनुषा सिंह ने 15-3, 15-3 से जीत दर्ज कर सेमीफइनल में पहुंचीं. लड़कों के वर्ग में नीर नेहवाल, कुशाग्र गोलश, रक्षित गर्ग, अंदर 15 के सेमीफइनल में पहुँच गए हैं. इनके अलावा कई अन्य मुकाबले खेले गए. सभी वर्गों के सेमीफइनल और फाइनल सोमवार को खेले जायेंगे.