पदक विजेताओं को प्रधानमंत्री का सम्मान
दिल्ली। खेलरत्न, सं : Time, 11:20, pm.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेल के पदक विजेताओं का बुधवार को दिल्ली में सम्मान किया। इसमें नोएडा के भी कई खिलाड़ी सम्मानित हुए। ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा निवासी संतोष कुमार, एनसीपीई की छात्रा दिव्या काकरान, इसी कॉलेज की मधु, सहित सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। केंद्र सरकार इन खिलाड़ियों के लिए नकद राशि पुरस्कार की घोषणा पहले ही कर चुकी है। एशियाई खेल के इतिहास में इस बार खिलाड़ियों का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। 15 स्वर्ण सहित 69 पदक झटके। इससे पहले 1951 में 15 स्वर्ण पदक झटके थे।