रोमांचक मुकाबले में एमिटी ने बिलाबोंग को पांच रनों से हरा खिताब पर कब्जा किया
नोएडा। खेलरत्न, सं : Time, 11:00, PM.
एमएस गांधी मेमोरियल अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को क्रिकेट का खिताबी मुकाबला खेला गया। सेक्टर-34 में खेले गए इस मुकाबले में एमिटी ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान बिलाबोंग को पांच रनों से हरा कर खिताबी अपने नाम किया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
एमिटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। रुशिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने टीम को एक बेहतर स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। आरुष ने 23 रनों का योगदान दिया। बिलाबोंग के तनव ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को चलता किया। कार्तिकेय ने दो विकेट झटके। बिलाबोंग की टीम लक्ष्य से महज 5 रन पीछे रह गई। बिलाबोंग के तनव मग्गू ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 72 रन ठोके, लेकिन इस शानदार पारी का फायदा टीम को नहीं मिला। आर्यन ने 30 और अनुभव ने 23 रन बनाए, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों का पूरा साथ नहीं मिला। मध्य क्रम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते गए। निर्धारित 20 ओवरों में पूरी टीम 163 रन बना सकी। बेस्ट बैट्समैन रुशिल पांडेय, बेस्ट बॉलर शौर्य सिंह और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आर्यन आचार्या को चुना गया। इस मौके पर बिलाबोंग स्कूल की निदेशक जैसमिन गांधी, प्रिंसिपल शर्मिला चटर्जी उपस्थित थीं।