इंडियन नेशनल्स को 3-0 से हराकर एयर फोर्स ने जीता ख़िताब
नई दिल्ली,, खेलरत्न, सं: time, 1:44 AM.
पहले उमेश सूद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब इंडियन एयर फोर्स ने अपने नाम किया। एयर फोर्स ने शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में इंडियन नेशनल्स को 3-0 से करारी शिकस्त दी. अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एयर फोर्स की टीम हर क्षेत्र में प्रतिद्वंदी टीम पर भारी पड़ी. दक्षिणी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.
इंडियन एयर फोर्स के स्ट्राइकर मनदीप सिंह ने 10वे मिनट में ही शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिला दी. दूसरा गोल 17वें मिनट में अशोक कुमार ने किया. 2 गोल से पिछड़ने के बाद इंडियन नेशनल्स ने आक्रामक फुटबाल की शुरुआत की, लेकिन एयर फोर्स की रक्षापंक्ति को नहीं भेद पाए. एयर फोर्स की टीम भी प्रतिद्वंदी टीम के गोलपोस्ट पर लगातार हमले जारी रखे. तीसरा गोल एयर फोर्स के मनदीप सिंह ने 69वे मिनट में कर टीम को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी. विजेता टीम को 31 हज़ार और उपविजेता टीम को 21 हज़ार रूपये का चेक देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर संथाल ग्रुप के चेयरमैन सतीश कौरा , डेकिन ग्रुप के प्रबंध निदेशक पी जावा , हकीकत सिंह, प्यारेलाल, सहित कई लोग मौजूद रहे.