जिको और प्रभजोत के छक्के से एयर फोर्स ने शिमला यंग को 9-0 से रौंदा
नोएडा। खेलरत्न, सं, Time, 1:30, PM.
डीसीए सीनियर डिविजन ओपन क्लब फुटबॉल में शनिवार को खेले गए एक मुकाबले में इंडियन एयरफोर्स ने शिमला यंग क्लब को 9-0 से करारी शिकस्त दी। अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए मैच में जिको ने हैट्रिक गोल दागे। प्रभजोत ने तीन शानदार गोल किए। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा। शिमला यंग के खिलाड़ी मैदान पर बिखरे-बिखरे दिखे। एक अन्य मुकाबले में दिल्ली एफसी ने उत्तराखंड क्लब को 3-0 से हराया।
एयरफोर्स (नई दिल्ली) और शिमला यंग के बीच हुए मुकाबले में एयरफोस प्रतिद्वंदी टीम पर पूरी तरह से हावी दिखी। टीम के 7 खिलाड़ी मैच के ज्यादातर समय तक शिमला यंग के डी बॉक्स के पास जमे रहे। वहीं शिमला यंग की की टीम एयरफोर्स के गोलपोस्ट पर इक्का दुक्का हमला ही कर पाई। टीम की ओर से जिको और प्रभजोत ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।
बाकी गोल आकीब और हलधर ने किया। दूसरे मुकाबले में दिल्ली एफसी ने उत्तराखंड एफसी को 3-0 से हरा दिया। मध्यांतर से पहले तक दिल्ली एफसी 1-0 से आगे था। मैच के छठे मिनट में ही जय ने पहला गोल किया। आरिफ और पंकज नेगी ने 64वें और 83वें मिनट में गोल किया।