एपीएल प्रीमियर लीग के खिताब के लिए 25 टीमें भिड़ेंगी
नोएडा, खेलरत्न, सं: Time, 12:55, AM.
एपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट में 25 टीमें ख़िताब के लिए आमने सामने होंगी. प्रतियोगिता रविवार से सेक्टर 46 में शुरू हुई. जिसका उद्धाटन नोएडा महानगर बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष जोगिन्दर सिह अवाना ने किया। पहला मुकाबला नंगला और सेक्टर 40 के बीच खेली गई.
15 दिन तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में अट्टा, निठारी, दल्लूपुरा, बिशनपुरा, आगाहपुर, अनंगपुर, तेहखन्ड, हसनपुर, यामाविहार,कोटड़ा ग़ाज़ीपुर, पिलंजी,सेक्टर 12,22, सेक्टर 40 नंगला चरणदास आदि टीमें दमखम दिखाएंगी. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31000 और उपविजेता टीम को 15000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. जोगिन्दर सिह अवाना ने कहा कि खेल को केवल खेल की भावना से ही खेलना चाहिए ना की बदले की भावना से. खेलकूद को शिक्षा का अनिवार्य अंग मानकर महत्व दिया जाता है. उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण को प्रत्येक गाँव मे क्रिकेट व कुश्ती व अन्य प्रकार की सुविधाओं वाले स्टेडियम की स्थापना सर्फाबाद गाँव की तर्ज़ पर करनी चाहिए।