बी डिवीज़न सुपर लीग में होंगे 18 मुकाबले
धनबाद : खेलरत्न: सं :
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को बी डिवीज़न सुपर लीग का फिक्सचर जारी कर दिया. ग्रुप ए के मुकाबले लोदना ग्राउंड पर खेले जायेंगे. बी ग्रुप के मुकाबले मुगमा के प्रभातम स्टेडियम में खेले जायेंगे. ग्रुप सी के मुकाबले जगजीवन नगर मैदान पर होंगे. 18 अप्रैल से मुकाबले शुरू होंगे. सुपर लीग के तीनों समूहों में कुल 18 मुकाबले खेले जायेंगे.
मुकाबले तिथिवार
ग्रुप ए :
18 अप्रैल : कोयरीबांध क्रिकेट क्लब बनाम यंग सनशाइन क्रिकेट क्लब
19 अप्रैल : सुरभी क्लब बनाम शंकर सुनीता क्लब
20 अप्रैल : कोयरीबांध क्रिकेट क्लब बनाम सुरभि क्लब
21 अप्रैल : यंग सनशाइन क्रिकेट क्लब बनाम शंकर सुनीता क्लब
22 अप्रैल : यंग सनशाइन क्रिकेट क्लब बनाम शंकर सुनीता क्लब
24 अप्रैल : सुरभि क्लब बनाम कोयरीबांध क्रिकेट क्लब
ग्रुप बी :
17 अप्रैल : पैंथर क्लब बनाम हार्ड लक क्लब
18 अप्रैल : आरएनएसएमसीए बनाम अकबर एलेवेन
20 अप्रैल : हार्ड लक क्लब बनाम अकबर एलेवेन
21 अप्रैल : आरएनएसएमसीए बनाम अनमोल पैंथर क्लब
24 अप्रैल : अनमोल पैंथर क्लब बनाम अकबर एलेवेन
25 अप्रैल : आरएनएसएमसीए बनाम हार्ड लक क्लब
ग्रुप सी :
22 अप्रैल : पैंथर क्लब बनाम बस्ताकोला सीसी
23 अप्रैल : राज एलेवेन बनाम स्कूल स्टार क्लब
24 अप्रैल : पैंथर क्लब बनाम राज एलेवेन
25 अप्रैल :बस्ताकोला बनाम स्कूल स्टार क्लब
26 अप्रैल : बस्ताकोला सीसी बनाम राज एलेवेन
27 अप्रैल : पैंथर बनाम स्कूल स्टार क्लब