चैयरमैन कप क्रिकेट शुरू , फुटबॉल प्रतियोगिता आज से
नॉएडा, खेलरत्न :
चेयरमैन कप क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से नॉएडा स्टेडियम में शुरू हुआ. उद्घाटन मुकाबले में दैनिक जागरण नॉएडा की टीम को वॉकओवर मिला. आजतक की टीम प्रतियोगिता को छोड़ दी. ऐसे में जागरण की टीम को अगले राउंड में प्रवेश दे दिया गया. इससे पहले उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं. वहीँ चेयरमैन कप फुटबॉल गुरुवार से नॉएडा स्टेडियम में शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में शहर की 8 टीम भाग लेंगी. प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी. प्राधिकरण के स्थापना दिवस 17 अप्रैल है. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाता है.