फुटबॉल दिल्ली डी इंस्ट्रक्टर कोर्स कराएगा
नोएडा। खेलरत्न, सं, Time, 12:20, AM.
फुटबॉल दिल्ली एआईएफएफ डी इंस्ट्रक्टर कोर्स कराएगा। मार्च-अप्रैल के बीच होने वाले इस कोर्स को एएफसी बी लाइसेंस कर चुके प्रशिक्षक ही भाग ले पाएंगे। देल्ही फुटबॉल के कार्यालय अंबेडकर स्टेडियम में कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदनकर्ता 4 बजे शाम से आठ बजे शाम तक इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन के विकल्प के रूप में मेड आईडी delhisa@the-aiff.com पर भी किया जा सकेगा। इस मेलआईडी पर किए गए आवेदन भी स्वीकृत किए जाएंगे। देल्ही फुटबॉल के संयुक्त सचिव एमएस पटवाल ने बताया कि डी लाइसेंस इंस्ट्रक्टर कोर्स से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय आकर लिया जा सकता है। इस कोर्स का आयोजन पहली बार दिल्ली सॉकर एसोसिएशन करा रहा है।