बीमारियों से बचाएगी साइकिल की सवारी, प्रदूषण मुक्त होने से दूसरे भी बचेंगे
साइकिल एक ऐसी सवारी है, जिसे चलाने से आप मंजिल तक तो पहुंचते ही हैं। लोग और शहर की विभिन्न पहलुओं में मदद भी करते हैं। साइकिल की सवारी से व्यक्ति कई बीमारियों से बचता है। वहीं ईंधन भी बचाता है। शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इसी उद्देश्य से दिल्ली में 10 जून को साइक्लोथोन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को फोटो में समेटना का प्रयास किया है। इस कार्यक्रम का आयेाजन पेफी, और सिविल सर्विसेज आफिसर्स संस्थान ने किया था।